हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के एक निजी अस्पताबाल में एक नाबालिग बच्ची के साथ अस्पताल के स्वीपर द्वारा बदनीयती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला रावाभाठा स्थित गायत्री अस्पताल का है। खमतराई थाना प्रभारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती बच्ची सुबह 9ः45 ब्रश करने बाथरुम गई थी। उसी दौरान अस्पताल में कार्यरत स्वीपर कन्हैया ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ किया। बच्ची ने इसकी शिकायत अपने परिजनों को दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।