संतोष गुप्ता,जशपुर. खिलौने और गर्म कपड़े पाकर दृष्टि बाधित स्कूल के बच्चों के चेहरे खिल उठे. जिला मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर समाज कल्याण विभाग द्वारा दृष्टि बाधित स्कूल का संचालन किया जा रहा है. इस स्कूल में बच्चे रहकर ब्रेल लिपी से पढ़ाई करते हैं. रौनियार सेवा संस्थान दिल्ली के सहयोग से दृष्टि बाधित बच्चों को स्वेटर व अन्य सामग्री सीआरपीएफ के कमाण्डेंट अनिल प्रसाद के मुख्य आतिथ्य मे वितरित किये गये. इस अवसर पर रौनियार समाज के सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे.

समाज, जाति, धर्म से ऊपर उठकर की गई मानवता की सेवा ही ईश्वर सेवा कहलाती. इन शब्दों को रौनियार समाज के सदस्यों ने दृष्टि बाधित बच्चों के बीच कुछ समय बीता कर साबित कर दिया. रौनियार सेवा संस्थान दिल्ली संस्थापक सुबोध गुप्ता व रौनियार दर्पण छत्तीसगढ़ के सहयोग से दृष्टी बाधित बच्चों के लबो मे मुस्कान लाने के लिये रौनियार हमाज के लोगों ने एक अच्छी पहल की गई. दृष्टि बाधित बच्चों को स्वेटर,विशेष खिलौना,खाद्य पदार्थों व कम्बल का वितरण किया गया.

रौनियार सेवा संस्थान दिल्ली की ओर से स्वेटर,रौनियार दर्पण छत्तीसगढ़ के सहयोग से से खिलौना व खाद्य पदार्थ तथा कम्बल सीआरपीएफ के कमाण्डेंट अनिल प्रसाद द्वारा वितरण किया गया. इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे रंजीत गुप्ता, आमंत्रित अथिति राजेश गुप्ता, भावेश गुप्ता, शीला गुप्ता, सीमा गुप्ता अमृता गुप्ता उपस्थित रहे.