हेमंत शर्मा, इंदौर। पुलिस का नाम सुनकर मन में कड़क मिजाज वाले व्यक्ति की छवि उभर कर सामने आ जाती है किंतु इसके इतर यहां एक पुलिस जवान का मानवीय चेहरा सामने आया है। उन्होंने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस तपती धूप में नंगे पैर सड़क पार कर रहे नाबालिग बच्चे को सड़क पार करवाया। उस जवान के इस कदम की न सिर्फ शहर में बल्कि सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है। उनका यह फोटो भी वायरल हुआ है जिसे लोग कमेंट्स के साथ लाइक और शेयर भी कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार 42 डिग्री की कड़ी धूप में नंगे पैर रोड क्रॉस कर रहे बच्चों को पुलिस जवान ने अपने पैरों पर पैर रखवा कर रोड क्रॉस करवाया। इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर दो बच्चे भरी धूप में नंगे पैर रोड क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे। बच्चे सिग्नल चालू होने के कारण रोड क्रॉस नहीं कर पा रहे थे।

चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी रंजीत ने 42 डिग्री की कड़ी धूप में बच्चों को नगें पैर चलता देख अपने पैरों पर पैर रखकर रोड क्रॉस करवाया। पुलिसकर्मी का रोड क्रॉस करते हुए बच्चों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

जानी दुश्मन बने जिगरी दोस्त: शराब के लिए प्राइवेट पार्ट पर मारा, मौत के बाद फेंक दी लाश, इधर अश्लील फोटो लेकर रेप की वारदात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus