The Hundred 2025: मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने द हंड्रेड 2025 से पहले इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को अपना स्थायी कप्तान बनाया है. साल्ट ने जोस बटलर की जगह ली है.
The Hundred 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका का जलवा अब इंग्लैंड में दिखने वाला है. उन्होंने वहां की फेमस क्रिकेट लीग ‘द हंड्रेड’ में एक टीम खरीदी है, जिसका नाम है मैनचेस्टर ओरिजिनल्स. 5 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के 5वें सीजन में इस टीम का अधिकांश मालिकाना हक अब संजीव गोयनका के पास है. इस फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी लेने के बाद टीम के नए कप्तान का ऐलान किया गया है. इस टीम की कमान विराट कोहली के खास दोस्त को सौंपी गई है, जिसनें आईपीएल 2025 में आरसीबी को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था.
ये कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर फिल साल्ट हैं, जो 5वें सीजन में टीम को लीड करते दिखेंगे.पिछले सीजन में इस टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में थी. हालांकि वो चोट के चलते एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी गैरमौजूदगी में फिल साल्ट ने अंतरिम कप्तान की भूमिका निभाई थी. अब इस बार उन्हें स्थायी कप्तान बना दिया गया है. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने पिछले सीजन में अपने आठ मैचों में से सिर्फ एक ही जीत हासिल की थी, इस बार वो नई शुरुआत की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी.
2021 से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम का हिस्सा हैं साल्ट (The Hundred 2025)
फिल साल्ट साल 2021 से ओरिजिनल्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने 35 मैचों में 935 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक और 158 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट शामिल है. साल्ट हाल के दिनों में अच्छी फॉर्म में भी रहे हैं, जिसका फायदा इस टीम को मिल सकता है.
विराट कोहली के साथ दिखाया था जलवा
आईपीएल 2025 में फिल साल्ट ने आरसीबी को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था. वो आरसीबी के लिए विराट के साथ पारी का आगाज करने आए थे. पूरे सीजन उन्होंने कमाल की बैटिंग की थी और आरसीबी को 17 साल बाद पहला खिताब दिलाया था. विराट के साथ उनकी दोस्ती खूब जमी थी. 12 मैचों में इस स्टार खिलाड़ी ने 35.18 की औसत और 175.90 के शानदार स्ट्राइक रेट से 387 रन किए थे, जिनमें 4 फिफ्टी शामिल थीं. साल्ट को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
टीम का नाम बदलने की चर्चा
आईपीएल में एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने इस टीम की अधिकांश हिस्सेदारी खरीद ली है. अब ऐसी भी खबरें हैं कि मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का नाम बदलकर मैनचेस्टर सुपर जायंट्स किया जा सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कब तक होता है.
The Hundred 2025 कब से शुरू होगा?
द हंड्रेड का यह 5वां सीजन है. जो 5 अगस्त से शुरू होगा और 31 अगस्त तक चलेगा. इस सीजन में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से मैच शुरू होंगे. सभी मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम देख पाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें