
The Hundred Draft 2025: द हंड्रेड’ के 2025 सीजन के लिए हुए प्लेयर्स ड्राफ्ट में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली. पुरुष ड्राफ्ट में पाकिस्तान के 45 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन किसी को भी टीमों ने नहीं चुना.
The Hundred Draft 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर चर्चा में हैं. वजह बड़ी खास है. पहले तो यह देश अपनी मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया और अब पूरे क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की किरकिरी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में 2025 के सीजन के लिए एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं बिका.
The Hundred 2025 के लिए पाकिस्तान के कुल 45 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था, लेकिन उनके में किसी एक पर भी दांव नहीं लगा. गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान की 5 महिला खिलाड़ी जो कि महिला द हंड्रेड कंप्टीशन के लिए ड्राफ्ट में थीं, उन्हें भी किसी ने नहीं खरीदा. इस खबर के बाद पूरे क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी की किरकिरी हो गई है.
जानकारी के अनुसार, नसीम शाह, शादाब खान, हसन अली, शान मसूद, साइम अयूब जैसे स्टार खिलाड़ी द हंड्रेड में खेलना चाहते थे, इन सभी को किसी ने भी नहीं खरीदा. इस खबर से जहां खिलाड़ी हैरान हैं वहीं फैंस मायूष हो गए हैं. पिछले सीजन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस लीग में ढ़िया प्रदर्शन किया था, इसलिए यह फैसला चौंकाने वाला है. पिछले सीजन उसामा मीर, हारिस रऊफ, इमाद वसीम और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी इस लीग में नजर आए थे.
IPL फ्रेंचाइजियों की वजह से पाकिस्तान को नुकसान?
2025 में होने वाले ‘द हंड्रेड’ में एक खास बदलाव हुआ है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने फ्रेंचाइजी में बाहरी निवेश को आमंत्रित किया, यही वजह है कि 8 में से 4 फ्रेंचाइजी पर आईपीएल टीमों पर मालिकाना हक है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या IPL फ्रेंचाइजियों की वजह से पाकिस्तान को नुकसान हुआ है? ये सवाल क्यों उठ रहा है, इसे समझने के लिए आपको इतिहास में जाना होगा, नीचे जानिए उसके बारे में..
क्यों गायब हो गए पाकिस्तानी खिलाड़ी?
दरअसल, साल 2008 के मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में खेलने की इजाजत नहीं दी गई थी. भार और पाकिस्तान टीम टीमें एक दूसरे के खिलाफ सीरीज नहीं खेलती हैं. अब द हंड्रेड में अचानक पाकिस्तानी खिलाड़ियों का गायब होना एक बड़ा सवाल खड़ा कर गया है. खैर, द हंड्रेड 2025 के लिए 8 टीमों में से 4 का मालिकाना हक आईपीएल टीमों के पास नहीं है, उन्होंने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्यों नहीं खरीदा.
फैंस क्यों खड़े कर रहे सवाल?
जब ‘द हंड्रेड’ में आईपीएल टीमों ने निवेश किया तभी से यह आशंका जताई जा रही थी कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ‘सॉफ्ट बैन’ लगाया जा सकता है. इन खबरों पर ईसीबी चेयरमैन रिचर्ड गोल्ड ने पिछले महीने स्पष्ट किया था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी प्रभावित नहीं होगी, लेकिन ड्राफ्ट के बाद अब पाकिस्तानी फैंस इस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें