अजयारविंद नामदेव, शहडोल।  मध्य प्रदेश के शहडोल में वाहन चोरी करने आए बदमाश सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना में एक ही मौत भी हो गई। वहीं दो चोर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।

‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान पर पूर्व मंत्री ने उठाए सवालः पीसी शर्मा बोले- टीचर और प्रिंसिपल को उनका काम करने दीजिए, पुलिस अपना काम करें

मामला ब्योहरी थाने के गोदावल मार्ग का है। जहां मोनू सिंह अपने परिवार के साथ मंदिर गए हुए थे। वहीं घर में कोई नहीं था। मौका देख तीन चोर घर में घुसे और पिकअप वाहन चुका कर भागने लगे। जल्दबाजी में पिकप चोरी के दौरान चोर युवक प्रवीण लोनी वाहन के चपेट में आ गया और उसका पैर वाहन में फंस गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

नवरात्रि महोत्सव के साथ पारंपरिक गरबा का समापन, नौ दिन कन्याओं और युवतियों ने किया डांडिया और मटकी से गरबा

वहीं आसपास मौजूद लोग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मौके से दो चोर वाहन छोड़ भाग निकले। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m