जगराओं. घरेलू विवाद के चलते लड़कर मायके गई अपनी पत्नी को मनाने पहुंचे व्यक्ति को कुत्तों ने नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान हरदीप सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी मलासिया भाईका के रूप में हुई है. घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है लेकिन परिजनों को इस घटना संबंधी सोमवार की सुबह पता चला जिसके बाद मामले की जानकारी मृतक हरदीप सिंह की फाइल फोटो. पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर दोपहर बाद सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.
इस संबंधी मृतक की मां स्वर्ण कौर ने बताया कि उसका बेटा हरदीप लेबर का काम करता है. शराब पीने का आदी होने के कारण उसका अपनी पत्नी के साथ घरेलू विवाद चल रहा था. पत्नी के साथ झगड़ा होने के कारण वह अपने मायके गांव रामगढ़ चली गई थी. रविवार को उसका बेटा अपनी पत्नी को मनाने के लिए गांव रामगढ़ चला गया. वहां पर पत्नी ने आने से इंकार कर दिया तो उसने रास्ते में शराब पी कि ली होगी, जिसके बाद वहीं पर बेसुध होकर सड़क पर ही गिर गया होगा. इसी दौरान गांव में घूम रहे आवारा कुत्तों ने उसे नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया.
परिजनों ने बताया कि उन्हें इस संबंधी सोमवार को उस समय पता चला जब गांव के लोगों ने शव को देख कर उन्हें बताया. जिसके बाद ग वह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी उ गई. वहीं गांव रामगढ़ में घटना वाली जगह की सीसीटीवी च फुटेज सामने आई है. गांव रामगढ़ निवासी गुरमुख सिंह ने बताया कि मृतक हरदीप सिंह पहले खुद हड्डा-रोड़ी वाले कुत्तों पर ईंट-पत्थर बरसाते नजर आता है, जिसके बाद ही कुत्तों ने हरदीप सिंह पर हमला करके उसे नोच डाला.
2 बच्चों का पिता था मृतक जांच अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि मृतक को आवारा कुत्तों ने नोचने के साथ-साथ उसकी दोनों बाजुओं व टांगों से मांस नोच कर खा लिया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता था कि शराब के नशे में बेसुध हुए हरदीप सिंह को पता ही नहीं चला कि उसको कुत्ते खा रहे है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतक दो बच्चों का पिता था.
- ‘संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ’ : मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, संभल हिंसा के दोषियों पर की हत्या का मुकदमा चलाने की मांग
- CG NEWS : सेकेंड ईयर के छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
- मलोट : नामांकन रद्द होने के विरोध में हाईवे जाम, सरकार पर लगे आरोप
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में शीतलहर को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, पत्नी से लड़ाई के बाद पति ने घर में लगाई आग, छत्तीसगढ़ भवन में नेताओं की शराब और चिकन पार्टी, पुलिस ने बाहरी लोगों के खिलाफ की कार्रवाई, विस्फोटक सामग्री के साथ 8 नक्सली गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ मोहन ने 5041 करोड़ की सीतापुर-हनुमना लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का किया शिलान्यास, कहा- हमारी सरकार ने मऊगंज को जिला बनाया, अब हम दे रहे हैं विकास की सौगातें