भिलाई। युवाओं को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उन्हे ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 3 युवतियां हैं और 2 युवक हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं कवर्धा में रहने वाली सिमरन यादव, राजनांदगांव की प्रिया शर्मा, भिलाई की सोफिया, वैशाली नगर का सौरभ वर्मा, बिलासपुर का विवेक चौधरी है.

नेवई पुलिस के अनुसार दुर्ग के केलाबाड़ी निवासी मोहम्मद खलील के मोबाइल पर 19 नवंबर को कवर्धा निवासी सिमरन यादव का फोन आया था. उसने पीड़ित खलील को रिसाली के प्रगति नगर में स्थित एक घर में बुलाया था. जहां पहुंचने पर सिमरन उसे एक कमरे में लेकर चली गई. तकरीबन आधे घंटे बाद उसी घर में पहले से मौजूद बाकी के आरोपी कमरे का दरवाजा खोल कर अंदर चले गए. जहां दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इस दौरान आरोपियों ने दोनों का वीडियो भी बना लिया था. आरोपियों में से एक सौरभ वर्मा ने खुद को पत्रकार बताते हुए खलील से 3 लाख रुपए की डिमांड की. उसने धमकी दी की अगर वह पैसा नहीं देगा तो उसे रेप के झूठे मामले में फंसा देंगा.

पीड़ित ने 3 लाख रुपए देने में अपनी असमर्थता बताई और 1.50 लाख रुपए में सौदा तय हुआ. पीड़ित ने अपने एक दोस्त से पैसे मंगाकर पहली किस्त के रुप में 60 हजार रुपए दे दिया. आरोपियों ने पैसा लेकर 12-12 हजार रुपए आपस में बांट लिए.

पैसे लेने के अगले दिन आरोपियो ने फिर से खलील को फोन कर बाकी के 90 हजार रुपए की मांग करने लगे. आरोपियों की धमकी से परेशान खलील ने पुलिस के पास मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास 60 हजार रुपए और 2 कार व 1 स्कूटी बरामद कर ली है.

बताया जा रहा है कि अलग-अलग जिलों में रहने वाले सभी आरोपी भिलाई में एक साथ पढ़ाई करते थे. जहां से उनकी दोस्ती हुई. बताया यह भी जा रहा है कि आरोपियों ने इसके पहले राजनांदगांव जिले में भी एक युवक को इसी तरह अपने षड़यंत्र में फंसाकर उससे भी रकम ऐंठ चुके हैं.