रायपुर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने जारी एक बयान में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा छत्तीसगढ़ की कमान संभालने वाले अनिल जैन पर तंज कसते हुये कहा है कि अनिल जैन भाजपा के गिरते तिलसिंम की पहचान बन चुके है और अब लोकसभा छत्तीसगढ़ प्रभारी बनाये जाने से भाजपा को वहीं परिणाम भोगने होंगे.

तिवारी ने कहा कि अनिल जैन छत्तीसगढ़ में 15 वर्षो से सत्ता पर काबिज भाजपा के बड़ी हार की पहचान बन चुके है. भाजपा प्रदेश प्रभारी किसे बनाती है, ये उनका अधिकार है. विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे से यह सवाल उठना भी लाजमी है कि, भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन विगत साढ़े तीन वर्षो से प्रदेश भाजपा के प्रभारी रहे है और कार्यकर्ताओं की मंशा अनुरूप कार्य करने का दावा भी करते रहे, जबकि नतीजे से स्पष्ट है कि अनिल जैन ने कार्यकर्ताओं की सुध नही ली.

पिछले 15 वर्षो से सत्ता पर काबिज रही भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सत्ता के मद में जनता के साथ विश्वाघात करती रही, झूठेवादे, वादाखिलाफी, किसान, मजदूर, युवा,  महिला सहित हर वर्गो को निराश किया, साथ ही साथ वे अपने कार्यकर्ताओं की भी उपेक्षा करते रहे. जमीनी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सत्ता के ईदर्गिद पूंजीपतियों के कबजे होने से खुद को ठगा सा महसूस करते रहे मगर ना ही प्रभारी अनिल जैन या फिर सौदान सिंह को इस बात की पीड़ा दिखाई दी, लगातार छत्तीसगढ़वासियों का शोषण होता रहा, नागपुर और अपने बड़े नेताओं को खुश करने बाहरी लोगो को महत्व देते रहे, जिसका ही परिणाम आज उनके सामने है.

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार कड़ी मेहनत और लगन से विधानसभा चुनाव में भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार से मुक्ति प्रदेश की जनता को दिलवाई है, ठीक उसी तरह आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता को केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से मुक्ति दिलाने कटीबद्ध है.