सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर का असर का एक बार फिर असर हुआ है. शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों पर मनमानी पर रोक लगाने की एक और कोशिश की है. शिक्षा विभाग को मिली मनमानी की शिकायतों के बाद कृष्णा पब्लिक स्कूल को नोटिस जारी किया है. जिला शिक्षा अधिकारी नोटिस जारी करते हुए केपीएस प्रबंधन को जवाब प्रस्तुत करने को कहा.

नोटिस में शिक्षा विभाग ने केपीएस प्रबंधन से कहा कि आपने पालकों को एक ही दुकान से किताब लेने के लिए बाध्य किया है. लॉकडाउन की अवधि में फीस नहीं लेने के सरकारी निर्देशों का भी आपने पालन नहीं किया है. आप पालकों पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं, जो कि पूरी तरह अनुचित है और कंडिका-15 का उल्लंघन है. इस कृत्य पर आपके ऊप कार्रवाई की जा सकती है. आप तत्काल विभाग को अपना जवाब प्रस्तुत करे.

दरअसल कुछ पालकों ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में केपीएस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि स्कूल प्रबंधन मनमानी कर रहा है. प्रबंधन की ओर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. हमारे बच्चों से लॉकडाउन अवधि की फीस लेने के साथ तय दुकान से किताब लेने को कहा जा रहा है. एक किताब 18 सौ रुपये में बेची जा रही है. पालकों की इस शिकायत पर हमने जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर से बात की. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कृष्णा स्कूल प्रबंधन को तत्काल नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उचित जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.