विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. हमने एक खबर प्रकाशित किया था, जिसमें बताया गया था कि किस तरह लोग प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए क्षतिग्रस्त पुल से रोज आना-जाना करते है. खबर प्रकाशित किए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और मरवाही के भर्रीढांड से पीपरडोल पहुंच मार्ग पर स्थित सोननदी के पुल के दोनों ओर गड्ढे खोदकर पुल पर यातायात पूरी तरह बंद करवा दिया है.

मामला मरवाही इलाके का है, जहां पर भर्रीढांड से पीपरडोल होते हुए मरवाही को जोड़ने वाली सड़क पर सोननदी पर बने पुल दो साल से अधिक समय पहले अचानक पुल के बीच का हिस्सा अपनी जगह पर लगभग दो फुट नीचे की ओर बैठ गया. पूल पूरी तरह धरासाई तो नहीं हुआ पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ना तो स्थानीय प्रशासन न ही कोई जनप्रतिनिधि इस पुल को बनवाने की पहल की.

इसे भी पढ़ें- प्रशासन की लापरवाही यहां दे रही बड़े हादसों को आमंत्रण, नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुलिया से सैकड़ों की संख्या में रोज पार हो रहे हैं वाहन

आज भी क्षतिग्रस्त पुल से लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है. रोजाना इस पुल से सैकड़ों की संख्या में बाइक और चार पहिया वाहन पार होते है. हमने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस सोननदी के पुल पर यातायात पूरी तरह से बंद करवा दिया है. प्रशासन से पुल के दोनों ओर बड़े गड्ढे करवाकर बन्द करवा दिया है. वही मुख्यमार्ग पर बेनर लगवाकर आवगमन पूर्णत बाधित लिखवा दिया है.