हेमंत शर्मा, रायपुर. राजधानी में दो बदमाशों के बीच एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हो गई. हमले में दोनों बदमाश को चोट आई है. एक की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला कोतवाली थाना इलाके का है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर जियाउल हक और उसके पुराने सहयोगी अब्दुल के बीच चाकूबाजी हुई है. इसमें जियाउल और अब्दुल दोनों को चोट आई है. जियाउल की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में दाखिल किया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी अब्दुल जजीस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है.

कोतवाली टीआई आरके मिश्रा के मुताबिक, अब्दुल का कालीबाड़ी में एक चायनीज नाम का होटल है. इसी के लिए उसने जियाउल से पैसे लिए थे. ऐसा जियाउल का कहना है. हालांकि अब्दुल पैसे लेने की बात से इंकार कर रहा है. दोनों चार पांच साल पहले पार्टनरशीप में थे. दोनो के बीच पुराना विवाद है. इसी पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया. फिर जियाउल ने अब्दुल पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसको हल्की चोट आई. उसके बाद अब्दुल ने भी जियाउल पर चाकू से हमला किया. जिससे उसको ज्यादा चोटे आई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.