स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. ये  बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले जहां भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं, तो वहीं  टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने हुंकार भरी है और कहा है कि वो आगामी मैच में शतक या दोहरा शतक लगा सकते हैं.

 इस खिलाड़ी ने भरी हुंकार

दरअसल भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्या रहाणे ने कहा है कि मुझे यकीन है कि मैं जिस अंदाज में इन दिनों बल्लेबाजी कर रहा हूं. एडिलेड और फिर पर्थ में जिस तरह से मैंने बल्लेबाजी की है, और पलटवार करने की मानसिकता थी और जिस लय में मैं बल्लेबाजी कर रहा था आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शतक या दोहरा शतक लगा सकता हूं. साथ ही रहाणे ने कहा कि अगर विदेशी सरजमीं पर लगातार जीत हासिल करनी है तो हमें बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर गेंदबाजों को अधिक मदद करने की जरूरत है, क्योंकि हमारे गेंदबाज तो शानदार खेल दिखा रहे हैं, और अगर बल्लेबाज भी एक यूनिट में प्रदर्शन करने लग जाएं तो जीत ज्यादा दूर नहीं है.

 मौजूदा सीरीज में अजिंक्या रहाणे

मौजूदा सीरीज में अंजिंक्या रहाणे ने अबतक दोनों ही मुकाबलों की दोनों पारियों में बल्लेबाजी की है, जहां अजिंक्या रहाणे ने दो मैच में 41.00 की औसत से अबतक 164 रन की पारी खेली है.