स्पोर्ट्स डेस्क. ‘रिंकू सिंह’ नाम तो सुना ही होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का वह बल्लेबाज जो असंभव को संभव करने में विश्वास रखता है. हारी हुई बाजी को जीत में बदल देता है. इस 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी का जादू सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट प्रशंसकों के बीच उन्हीं के नाम की चर्चा सुनने को मिल रही है.
इसके अलावा दुनियाभर के दिग्गज भी रिंकू की तारीफ करते नहीं थक रहे. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में उनके द्वारा लगाए गए वो लगातार पांच छक्के अभी तक मौजूदा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की सबसे बड़ी हाईलाइट है. उनकी मैच खत्म करने की प्रतिभा को देखते हुए भारतीय टीम के टर्बिनेटर हरभजन सिंह ने रिंकू को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
भारत के र्पूव ऑफ स्पिनर हरभजन का कहना है कि वो दिन दूर नहीं जब हम सभी रिंकू को भारत के लिए खेलता देखेंगे. उन्होंने कहा कि रिंकू के सिर से इंडियन कैप अब ज्यादा दूर नहीं है. वह ऐसा प्रेरणादायक क्रिकेटर है. उसने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. इस कड़ी मेहनत के दम पर ही वह यहां तक पहुंच सका है. खुद पर विश्वास रखने के लिए सारा क्रेडिट उसे मिलना चाहिए. उसका अभी तक का सफर एक सबक है, जो हर बच्चे को उनसे सीखना चाहिए.
हरभजन का समर्थन करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू की तारीफों के पुल बांधे. कैफ ने कहा कि रिंकू में हमेशा से वह मैच्योरिटी थी, उसका फुटवर्क बहुत अच्छा है और वह स्ट्राइक रोटेट करना जानता है. उसको पता है कि अच्छी फॉर्म में किस तरह की पारियां खेलनी हैं और साथ ही पता है कि उसे कब गीयर बदलना है. वह बड़े शॉट्स लगाने में माहिर है. बता दें कि, आईपीएल के 16वें सत्र में अब तक रिंकू ने 11 मैचों में 56.17 की औसत से कुल 337 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.62 का रहा है. रिंकू ने इस सीजन अब तक 21 छक्के लगाए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RPF Latest News: लोडेड पिस्टल लगाकर रेलवे स्टेशन में घुम रहा था युवक, रायपुर का युवक गिरफ्तार
- एमपी-एमएलए कोर्ट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, अब उठाएंगे ये कदम…
- DGP से खास बातचीत: IPS अरुण देव गौतम ने किया पदभार ग्रहण, जानिए छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने सहित कानून व्यवस्था को लेकर क्या कहा ?
- उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: प्राइवेट कॉलेजों के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही जारी की जाएगी NOC, जानिए क्यों लिया गया ये स्टेप
- IND Vs ENG 2nd ODI: भारत-इंग्लैंड वनडे मैच की टिकट खरीदने पहुंचे फैंस हुए बेकाबू, स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, कई लोग हुए घायल, देखें VIDEO