स्पोर्ट्स डेस्क. ‘रिंकू सिंह’ नाम तो सुना ही होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का वह बल्लेबाज जो असंभव को संभव करने में विश्वास रखता है. हारी हुई बाजी को जीत में बदल देता है. इस 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी का जादू सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट प्रशंसकों के बीच उन्हीं के नाम की चर्चा सुनने को मिल रही है.
इसके अलावा दुनियाभर के दिग्गज भी रिंकू की तारीफ करते नहीं थक रहे. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में उनके द्वारा लगाए गए वो लगातार पांच छक्के अभी तक मौजूदा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की सबसे बड़ी हाईलाइट है. उनकी मैच खत्म करने की प्रतिभा को देखते हुए भारतीय टीम के टर्बिनेटर हरभजन सिंह ने रिंकू को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
भारत के र्पूव ऑफ स्पिनर हरभजन का कहना है कि वो दिन दूर नहीं जब हम सभी रिंकू को भारत के लिए खेलता देखेंगे. उन्होंने कहा कि रिंकू के सिर से इंडियन कैप अब ज्यादा दूर नहीं है. वह ऐसा प्रेरणादायक क्रिकेटर है. उसने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. इस कड़ी मेहनत के दम पर ही वह यहां तक पहुंच सका है. खुद पर विश्वास रखने के लिए सारा क्रेडिट उसे मिलना चाहिए. उसका अभी तक का सफर एक सबक है, जो हर बच्चे को उनसे सीखना चाहिए.
हरभजन का समर्थन करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू की तारीफों के पुल बांधे. कैफ ने कहा कि रिंकू में हमेशा से वह मैच्योरिटी थी, उसका फुटवर्क बहुत अच्छा है और वह स्ट्राइक रोटेट करना जानता है. उसको पता है कि अच्छी फॉर्म में किस तरह की पारियां खेलनी हैं और साथ ही पता है कि उसे कब गीयर बदलना है. वह बड़े शॉट्स लगाने में माहिर है. बता दें कि, आईपीएल के 16वें सत्र में अब तक रिंकू ने 11 मैचों में 56.17 की औसत से कुल 337 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.62 का रहा है. रिंकू ने इस सीजन अब तक 21 छक्के लगाए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- घर से 2 लाइसेंसी पिस्टल चोरी: चोरों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम, शादी में गया था परिवार
- ‘लोगों की सुरक्षा ही सेवा’, बीजेपी के इस विधायक ने लिया संकल्प, डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगों के खिलाफ खोला मोर्चा
- आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामला : एक और महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 आरोपी पहले ही हो चुके हैं अरेस्ट
- सौरभ शर्मा खुद को समझता था परिवहन मंत्री: गोविंद सिंह राजपूत के इशारे पर कर रहा था भ्रष्टाचार! पूर्व आरक्षक के सामने IAS-IPS भी थे नतमस्तक, दिग्विजय बोले- ‘सिंधिया के दबाव पर गोविंद सिंह राजपूत को बनाया था ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर’
- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लग्जरी ‘सुपर डीलक्स’ और ‘विला टेंट हाउस’ बनकर तैयार, जानिए किराया और कब-कैसे बुक करें ?