रायपुर. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो डीवास ने रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के अंतर्गत नए क्लब गठन के मात्र 2 माह के अंदर समाज सेवा के क्षेत्र में उठाए गए उल्लेखनीय कदम और क्लब के विशिष्ट योगदान से अपना नाम स्थापित कर लिया है. निरंतर नए-नए कार्य करने के लिए तत्पर रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो डीवास ने विगत दिनों में एक बहुत ही सराहनीय पहल करते हुए कैंसर रोगियों के उपयोग के लिए विग बनाने के लिए, बाल दान का एक नया अभियान शुरू किया है.

कॉस्मो डीवास की अध्यक्षा रोटेरियन सुषमा नत्थानी ने बताया की इस अभियान का नाम क्राऊनिंग ग्लोरी कैंपेन रखा गया है. उन्होंने बताया की बाल दान करने वालों के लिए, यह महज बाल है, परन्तु जिन कैंसर मरीजों के बाल इलाज के दौरान झड़ चुके हों, उनके लिए यह किसी ताज (क्राउन) से कम नहीं है, इसी सोच के साथ क्लब के सदस्य लोगों को बाल दान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विभिन्न क्लबों द्वारा कई तरह के दान और योगदान किए गए हैं लेकिन यह पहली बार है कि कोई क्लब इस तरह का अनूठा दान लेकर आया है. कैंसर रोगियों के लिए विग बनाने के लिए बालों का दान मेट्रो शहरों में देखा गया है, लेकिन रायपुर में ऐसा पहली बार हो रहा है. हाल ही में इस अभियान का शुभारंभ, रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर कॉस्मो डीवास के द्वारा, शहर के इनफिनिटी सलोन में पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर की वरिष्ठ डॉक्टर ज्योति जायसवाल एवं डॉक्टर सपना कुकरेजा के द्वारा किया गया.

इस अभियान की चेयरपर्सन रोटेरियन डॉक्टर गीता अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान में क्लब का मुख्य रूप से सहयोग करने वाली संस्था, मदत चैरिटेबल ट्रस्ट (कोप विथ कैंसर) है. इस संस्था के सम्पूर्ण देश में इस प्रकार के अभियान चल रहे हैं. रायपुर के लिए रोटरी क्लब रायपुर कॉस्मो डिवास की पहल पर, संस्था ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है.

क्लब कि सचिव रोटेरियन शेली गोयल ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए, क्लब ने प्रथम दिन 20 से अधिक लोगों के बाल दान कि व्यवस्था करवाई, जहां भोपाल, मुंबई और अहमदाबाद की महिलाओं ने भी इस नेक काम के लिए अपने बाल कुरियर से भेजे हैं.

रायपुर शहर कि बहुत सारी महिलाओं ने आगे आकर बाल दान किया, जिसमे प्रमुख रूप से इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 326 कि डिस्ट्रिक्ट ट्रेज़रार, मंजूषा वैशम्पायम, स्नेहलता, मनीषा, फुलेश्वरी, नाज़िमा, भाविका, प्रेरणा, मोनिका, निधि इत्यादि शामिल रहे. कार्यक्रम में रोटरी कॉस्मो डीवास के सदस्य, रोटेरियन अस्मित मक्कड़, निकिता सुराना, अंकिता फरमानिया, स्वाति सोनी, कोपल सरावगी, पायल अग्रवाल, मीनू जग्गी, रिची अग्रवाल, शुभम बरड़िया, स्वाति मालू, प्रियंका मालू, मोनिका अग्रवाल, शीतल गोयल, रोटरी कॉस्मो से रोटेरियन अभिषेक सरावगी, आशीष नत्थानी, पियूष सुराना और इनरव्हील से अध्यक्षा वीणा दानी, संगीता सोमानी शामिल थे.