कांकेर – ग्राम साल्हेभाट के विकास कांगे कि पुत्री कुमारी सुषमा को बचपन से सुनाई नहीं देता है, निजी चिकित्सक के पास ईलाज कराया गया, लेकिन पूरा ईलाज नहीं हो पाया है. अब कलेक्टर ने कुमारी सुषमा का ईलाज एम्स रायपुर में कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएल उईके को दिए. मंगलवार को कलेक्टोरेट जनदर्शन में विभिन्न अंचलों से पहुंचे 93 लोगों ने कलेक्टर रानू साहू को अपनी समस्या सुनाई, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है.

इसी प्रकार ग्राम पीढ़ापाल के उत्कर्ष कुमार नाग का ईलाज कराने के लिए भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है. ग्राम टिमनार तहसील अंतागढ़ के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में एक-एक शिक्षक पदस्थ हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है, इस पर कलेक्टर ने वहां के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में एक-एक शिक्षक की व्यवस्था कराने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया.

ग्राम भनसुली के ग्रामीणों ने सड़क के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने, टिकरापारा कांकेर के लोगों ने सड़क मध्य स्थित विद्युत पोल को हटवाने, ग्राम पंचायत भोथा के सरपंच राजेश्वरी नेताम सहित मैनखेड़ा के ग्रामीणों ने मैनखेड़ा बांध की मरम्मत कराने एवं बांध के टूटने से हुई फसल क्षति का मुआवजा दिलाने, पेकोरपाल (घोटिया) तहसील पखांजूर के ग्रामीणों ने पेयजल के लिए हेण्डपंप खनन कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर प्रकरणों का निराकृत करने कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है.ग्राम तरहुल विकासखण्ड दुर्गूकोंदल के रधीनाबाई को जनदर्शन में 20 हजार रूपये की राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया.

गौरतलब है कि रधीनाबाई ने पिछले जनदर्शन में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया था कि उनके पति की मौत कुसुम पेड़ से गिरने से हुई है, उन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता है. कलेक्टर रानू साहू ने ग्राम साल्हेभाट के ललिताबाई दर्रो एवं कुन्तीबाई विश्वकर्मा के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ग्राम तेलावट के टीभूराम मण्डावी एवं लालिमा गरबगिया, ग्राम केशनपुरी के संजय कुमार को दिव्यांग पेंशन स्वीकृत करने के संबंध मे जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया. ग्राम सरोना के संजय मरकाम को स्वरोजगार के लिए ई-रिक्शा हेतु कार्यवाही करने श्रमपदाधिकारी को निर्देशित किया गया. ग्राम तेलावट के छगनलाल चिराग व गोपालराम मण्डावी तथा गोतपुर के राधेलाल मरकाम को ट्रायसाईकिल, ग्राम तालाकुर्रा के भूपेन्द्र कुमार के लिए व्हीचेयर, ग्राम तालाकुर्रा के बानाबाई, पवाराबाई, एवं रोहिदासिन बाई और फुलमा बाई को श्रवण यंत्र प्रदान करने के संबंध में निर्देशित किया गया.