रायपुर. भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन की बैटरी नंबर 11 हुए हादसे में 9 कर्मचारियों की मौत हो गई है. वहीं 14 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिनमें 4 की हालत गंभीर है जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर के बाद केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, सेल चेयरमैन अनिल चौधरी, स्टील सक्रेटरी विनय कुमार, सेल के डायरेक्टर टेक्निकल सहित अधिकारियों की टीम भिलाई पहुंची. जहां सभी सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनके इलाज की जानकारी ली.

घायलों से मुलाकात के बाद इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मृतक कर्मचारियों के परिवार को 20 लाख से 69 लाख के बीच मुआवजा दिया जाएगा मुआवजा. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए कमेटियों का गठन कर दिया गया है. इंटरनल कमेटी हादसे की जांच करेगी.

उन्होंने बताया कि बुधवार को केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी विरेन्द्र सिंह भी भिलाई पहुंचेंगे और वे भी मुआवजे का ऐलान कर सकते हैं. विष्णुदेव साय ने कहा कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं स्टील सक्रेटरी विनय कुमार ने बताया कि जांच कमेटी में टेक्निकल एक्सपर्ट होंगे. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और इंटरनल कमेटी की रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.