लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक दरोगा का ऑडियो वायरल हो रहा हैं। वायरल ऑडियो में दरोगा एक महिला से अमर्यादित भाषा में बातचीत कर रहा है और पीड़िता को अपनी ताकत दिखाने की बात कर रहा हैं। दरोगा की पहचान राघवेंद्र सिंह के रुप में हुई है और वो लखीमपुर खीरी के पसगवां थाने में तैनात हैं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री आठवले, सीएम योगी से की मुलाकात, विपक्ष के EVM वाले बयान पर कही ये बात
दरोगा राघवेंद्र सिंह धमकी भरे स्वर में महिला को कह रहा हैं कि ”मैं बहुत बदतमीज किस्म का आदमी हूं, ब्राह्मणों के पैर छूता हूं और उन्हें पैर पर पटकना भी पसंद करता हूं, मैं कह दिया हूं अगर तुम 10 बजे नहीं आए तो रात 2 बजे मैं घर में घुसूंगा, औरत-बच्चों को बेइज्जत करूंगा” दरोगा यहीं नहीं रुका और उसने कहा, मैं तुमको उठा के ले जाउंगा और तुम्हें अपनी ताकत दिखाउंगा।
इस ऑडियो ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। जब कानून का रखवाला ही गुंडो की तरह लोगों को धमकाएं, तो लोग न्याय के लिए कहां जाए। वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस विभाग की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें