Bihar News: सारण जिले में शराबबंदी को सफल बनाने की जवाबदेही जिन पुलिसकर्मियों के कंधों पर है. वे ही पुलिस कर्मी थाने में ही शराब पार्टी कर रहे थे. मामला मशरक उत्पाद थाने का है, यहां उत्पाद थाने के इंस्पेक्टर, दारोगा एवं सिपाही को शराब पीते हुए पकड़ा गया है. थाने में शराब पार्टी चल रही थी, जिसमें नर्तकी को भी बुलाया गया था.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्पाद थाने में पुलिसकर्मी शराब पी रहे हैं. एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मढ़ौरा थाने के पुलिस को छापामारी के लिए भेजा. इसके बाद डीएसपी ने वहां पहुंचकर शराब पी रहे पुलिस कर्मियों को पकड़ा. इसके साथ ही थाने से शराब की बोतल भी बरामद की हैं. बताया जाता है कि वहां नर्तकी को भी बुलाया गया था. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: वैदिक मंत्रोच्चार तथा शंखनाद के बीच महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा का हुआ अनावरण