शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इंदौर में रात का तापमान पिछले दस वर्षों में सबसे कम दर्ज किया गया, जिससे शहरवासी ठिठुरते नजर आ रहे हैं। राजधानी भोपाल में भी पारा 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया। प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। ठंडी हवाओं और शीतलहर के कारण लोग बेहाल हैं। घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, जबकि सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। 

READ MORE: MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे सम्राट विक्रमादित्य प्रवेश द्वार का भूमि-पूजन, 17 दिसंबर को होगा विधानसभा का विशेष सत्र, पदोन्नति नियम को लेकर हाईकोर्ट में 16 दिसंबर को होगी सुनवाई  

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और जेट स्ट्रीम के प्रभाव से मध्य प्रदेश में ठंड का यह प्रकोप बढ़ा है। ठंडी उत्तरी हवाएं लगातार प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं, जिससे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।  हालांकि अच्छी खबर यह है कि अगले तीन दिनों तक शीतलहर का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी। मौसम का यह मिजाज लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में रात का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहररात का तापमान
कटियाघाट (ओछाड़ी)5.1
रायगढ़5.2
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)5.2
ग्वालियर (शाजापुर)5.8
मंदसौर6.4
नौगोंग (छतरपुर)6.4
उमरिया6.6
रीवा7.0
भोपाल (बैरागढ़)7.2
मंडला7.6
रायसेन, शिवपुरी8.0
नरसिंहपुर8.0
बैतूल8.5
खंडवा9.0
सिवनी (कटंगी)9.0
सतना9.1
टीकमगढ़, रतलाम9.5
दमोह9.8
दतिया9.9
गुना10.1
खरगोन10.2
श्योपुर, कटंगी10.4
सीधी10.6
सिवनी11.0
धार11.4
सागर11.7

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H