शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के भीतर 2 दिनों तक मंथन होगा। इसी कड़ी में AICC की तरफ से बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में आज बुरी तरह हार के बाद दलबदल का मुद्दा उठा। इसके साथ ही बड़े नेता के खिलाफ शिकायत की गई कि युवाओं को आगे आने नहीं दिया जाता है।

बीजेपी में जाने काफी नुकसान हुआ

मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह 10:30 बजे बैठक शुरू हुई। बैठक में लोकसभा में हारे हुए सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया। फैक्ट फाइंडिंग बैठक के अंदर की खबर है कि- बुरी हार के बाद बैठक में दलबल का मुद्दा उठा। कमेटी के सदस्यों से बड़े नेताओं की शिकायत की गई। कहा कि- बड़े नेता युवाओं को आगे नहीं आने देते। संगठन की कमजोरी को लेकर भी शिकायत की गई है। मुरैना कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि नेता पर पूरा संगठन निर्भर रहता है। नेता जैसे ही पार्टी छोड़कर जाता संगठन पूरा खत्म हो जाता है। विजयपुर में रामनिवास रावत के पार्टी छोड़ने के बाद संगठन वहां पूरा खत्म हो गया। विधायक रामनिवास रावत और सुमावली से पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह के बीजेपी में जाने काफी नुकसान हुआ है।

ग्वालियर में हार का कारण टिकट में देरी

टिकट में देरी के कारण भी हार की वजह रही है। ग्वालियर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि- ग्वालियर में हार का एक कारण टिकट देरी भी था। बताया जाता है कि बैठक में हारे प्रत्याशियों से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों ने वन-टू-वन चर्चा की। बैठक में हारे हुए प्रत्याशियों से हार के कारण पूछे गए। 30 जून को लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई चुनावी समितियों के सदस्यों से चर्चा होगी। कमेटी के पृथ्वीराज चव्हाण, सप्तगिरि उल्का और जिग्नेश मेवाणी ने बैठक ली। बैठक के बाद हार की रिपोर्ट आलाकमान को दी जाएगी। रिपोर्ट के बाद जिम्मेदार नेताओं पर एक्शन होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m