रायपुर। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा लगातार सवाल उठा रही है. भाजपा ने कहा कि प्रदेश कानून व्यवस्था नाम की अब चीज नहीं रह गई है. लगातार प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. लूट, दुष्कर्म, हत्या, अपहरण जैसी घटनाएँ आए दिन हो रही है. यही सारे आरोप आज लोकसभा में गूँजा. भाजपा सांसद ने प्रदेश में कानून व्यवस्था का सवाल लोकसभा में उठाया.

राजनाँदगाँव से सांसद संतोष पाण्डेय ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. अपराधों पर लगाम नहीं लग रहा है. अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सांसद ने सदन से मांग की वे इस दिशा में निर्देश जारी करे.

आपको बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार को इस मुद्दे पर घेरा था. वहीं आज नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ट्वीट कर कहा है कि छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बनते जा रहा है.

देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NaSMPZ7RMDc[/embedyt]