राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने फिर से नर्सिंग घोटाले पर चर्चा करने की मांग की। इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि डॉ मोहन यादव की सरकार चर्चा करने से भागती नहीं है, लेकिन सदन नियमों से चलता है। वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है।
MP Assembly Monsoon Session: मंत्रियों का स्वयं आयकर जमा करने के निर्णय का विधानसभा में हुआ स्वागत, नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात
नर्सिंग घोटाले की जांच चल रही है
नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस के हंगामे पर डिप्टी सीएम और चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसपर राजनीति कर रही है। जबकि नर्सिंग घोटाले की जांच चल रही है। CBI खुद इस मामले में जांच कर रही है। कांग्रेस ऐसे मुद्दे को हवा दे रही है, जिसकी पहले ही सरकार जांच कराने का आदेश दे चुकी है।
MP Assembly Monsoon Session: नेता प्रतिपक्ष ने नर्सिंग घोटाले पर की स्थगन की मांग, विजयवर्गीय के जवाब से सदन में मचा हंगामा, कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित
सरकार चर्चा के लिए तैयार है- सीएम मोहन
विधानसभा अध्यक्ष तोमर और सीएम मोहन ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन सदन की परंपरा के साथ चर्चा हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि शालीनता के साथ अपनी बात रखी जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन चर्चा के लिए है सभी लोगों की बात आ गई है। निश्चित रूप से दोनों पक्षों को मैंने सुना। लेकिन सदन नियम परंपरा और प्रक्रियाओं से चलता है। पुरानी भी कई परंपरा है। भावनाओं को भी कमजोर नहीं करना चाहिए। मैंने दोनों पक्षों को सुना है अलग से भी बात की है सदन में भी सुना है। मैं प्रतिपक्ष को कहना चाहता हूं कि आप दोनों लोगों ने मुझ पर छोड़ने के लिए कहा है। मैं कल उचित नियम के तहत इस पर चर्चा कराऊंगा। वहीं विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक