मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आवारा कुत्तों की धरपकड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मामले को लेकर पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मेयर और अधिकारियों से जबाव मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल नगर निगम के मेयर मालती राय और एडीसी (ADC) के रणवीर सिंह से जबाव तलब किया है। कुत्तों पर और पशु प्रेमियों पर हो रही बर्बरता के खिलाफ संस्था (NGO) ने याचिका लगाई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने निगम अफसर और मेयर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कुत्तों पर की जा रही अमानवीय कार्रवाई का विरोध किया है। बता दें कि राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में डॉग बाइट से कई लोगों की मौते हो चुकी है। वहीं कई सैकड़ों लोग चोटिल हुए थे। प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। डॉग बाइट के बाद निगम की टीम जब कुत्तों को पकड़ने पहुंची तो पेट लवर्स के विरोध का सामना करना पड़ा था। संवेदनशील मामले में निगम प्रशासन की कार्रवाई में पेट लवर्स और एनजीओ बाधक बन रहा है, जिससे पेट लवर्स से ज्यादा पीड़ित लोगों में नाराजगी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H