Kondhwa rape case: पुणे में पिछले दिनों डिलीवरी बॉय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया गया है। पुणे के कोंढवा इलाके में एक 22-वर्षीय आईटी पेशेवर महिला के साथ कथित रेप का मामला सामने आया था। महिला ने शुरू में आरोप लगाया था कि बुधवार शाम को एक कुरिअर एजेंट बनकर एक शख्स उसके फ्लैट में घुसा और उसके साथ जबरदस्ती की। लेकिन पुणे पुलिस की जांच में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे महिला के दावों के बिल्कुल विपरीत हैं।
रमी खेलने के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के मंत्री का बड़ा बयान, ‘मुझे बदनाम करने की साजिश…मानहानि का केस करूंगा’
महिला ने 3 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक ‘डिलीवरी एजेंट’ पिछली शाम उसके फ्लैट में घुसा और बलात्कार करने से पहले उस पर कोई रसायन छिड़ककर उसे बेहोश कर दिया.
उसने यह भी दावा किया था कि उस व्यक्ति ने उसके फोन से एक सेल्फी ली और एक मैसेज लिखकर धमकी दी कि अगर उसने घटना का खुलासा किया तो वह उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा. मामले ने तब नाटकीय मोड़ ले लिया जब जांच में पता चला कि ‘डिलीवरी एजेंट’ उस महिला का दोस्त था जो उसकी सहमति से फ्लैट में आया था.
रमी खेलने के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के मंत्री का बड़ा बयान, ‘मुझे बदनाम करने की साजिश…मानहानि का केस करूंगा’
पुलिस ने जबरन प्रवेश और स्प्रे के इस्तेमाल की बात को खारिज कर दिया था और कहा था कि उसकी बलात्कार की शिकायत झूठी और भ्रामक है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 212, 217 (लोक सेवक को गलत जानकारी देना) और 228 (झूठे सबूत गढ़ना) के तहत एक असंज्ञेय मामला दर्ज किया गया.
अधिकारी ने कहा, ‘हमने जांच के दौरान गलत जानकारी और सबूत देने और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने के आरोप में महिला के खिलाफ असंज्ञेय अपराध दर्ज किया है.’ पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पहले कहा था कि फोन चैट, घटनाओं का क्रम, मोबाइल संचार और महिला के आचरण सहित विभिन्न सबूतों के आधार पर, यह स्पष्ट है कि यह बलात्कार का मामला नहीं था और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई थी.
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर पवन खेड़ा ने उठाए सवाल, बोले- ‘पर्दे के पीछे चल रहा है बड़ा खेल, BJP भारी तनाव में…’ JMM ने भी जताई हैरानी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक