रायपुर। दुर्ग केन्द्रीय जेल में पदस्थ एक जेल प्रहरी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. प्रहरी को राजधानी रायपुर के एक एटीएम 10 हजार रुपये मिले. जिसे वह उसने रायपुर ग्रामीए एएसपी को सौंप दिया. जेल प्रहरी की इमानदारी देखकर वो भी चकित रह गए और खुद को उसकी पीठ थपथपाने से रोक नहीं सके. यही नहीं उन्होंने दुर्ग केन्द्रीय जेल के अधीक्षक को फोन कर प्रहरी को पुरस्कृत करने की सिफारिश कर दिये.

इमानदारी की इस मिसाल को पेश करने वाले प्रहरी का नाम दिनेश कुमार सिदार है. दुर्ग सेन्ट्रल जेल का एक बंदी डीकेएस हॉस्पिटल में एडमिट है. इस वजह से प्रहरी की ड्यूटी सोमवार को डीकेएस हॉस्पिटल में लगाई गई थी. दिनेश कुमार सिदार ने बताया कि दोपहर को खाना खाने के लिए वो हॉस्पिटल से बाहर आए लेकिन पास में पैसे नहीं होने की वजह से स्टेट बैंक के कचहरी शाखा के एटीएम में पैसा निकालने गया. वहां एटीएम मशीन में उसे किसी व्यक्ति द्वारा निकाला गया 10 हजार रुपये उसे मिला, बूथ के अंदर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था.

एटीएम में मिले उस पैसे को लेकर वह सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां एएसपी तारकेश्वर पटेल को पैसा सौंपते हुई उन्हें पूरी कहानी बताई. एएसपी ने मौदहापारा टीआई को बैंक से तस्दीक कर संबंधित व्यक्ति को पैसा वापस करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही दिनेश सिदार की इमानदारी से प्रभावित होकर उन्होंने दुर्ग केन्द्रीय जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को फोन कर जेल प्रहरी की जमकर प्रशंसा की और उसे नगर पुरस्कार से सम्मानित करने की सिफारिश किये. जिसके बाद दुर्ग केन्द्रीय जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ने प्रहरी दिनेश कुमार सिदार को नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की.