जालंधर : पंजाब से प्रॉपर्टी मालिकों के लिये एक बड़ी खबर सामने आई है. म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जालंधर ने प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। असिस्टेंट कमिश्नर-2, विक्रांत वर्मा की अध्यक्षता में हुई रिव्यू मीटिंग में प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के सुपरिंटेंडेंट और इंस्पेक्टरों को नए नियमों और कार्ययोजना से अवगत कराया गया।
मीटिंग में तय किया गया कि अब हर इंस्पेक्टर को केवल एक सेक्टर की जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे मॉनिटरिंग और फील्डवर्क दोनों में सुधार होगा। अधिकारियों का मानना है कि इससे टैक्स रिकवरी की प्रक्रिया तेज़ और प्रभावी बनेगी। इसके अलावा, म्युनिसिपल क्षेत्र में ऐसी सभी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज़ जिनका प्रॉपर्टी टैक्स अभी तक नहीं भरा गया है, उन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
सबसे बड़ा बदलाव यह है कि जो प्रॉपर्टी अब छोटे स्तर पर कमर्शियल गतिविधियों, जैसे दुकानें या अन्य व्यावसायिक कार्यों के लिए इस्तेमाल हो रही हैं, उन पर अब कमर्शियल रेट के हिसाब से टैक्स लगेगा। अधिकारियों के अनुसार, कई प्रॉपर्टीज़ रेजिडेंशियल के रूप में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन वहां कुछ हद तक कमर्शियल गतिविधियाँ भी चल रही हैं। ऐसे मामलों में दोबारा इंस्पेक्शन करके सही टैक्स असेसमेंट किया जाएगा।
असिस्टेंट कमिश्नर ने सभी इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने सेक्टर में रोजाना फील्ड कैंप चलाएँ और डिफॉल्टरों से संपर्क में रहें। योजना के अनुसार, रोजाना लगभग 20 रिकवरी कैंप लगाए जाएंगे, ताकि लोग मौके पर ही टैक्स भर सकें और रिकवरी प्रक्रिया को तेज़ किया जा सके।

इस कदम से म्युनिसिपल प्रशासन की कोशिश है कि टैक्स रिकवरी में सुधार हो और साथ ही यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी प्रॉपर्टी मालिक अपने दायित्व समय पर पूरा करें।
- सनातन मलेरिया जैसा, इसे मिटा दो… वाले बयान पर मद्रास हाईकोर्ट नाराज, बोला- उदयनिधि स्टालिन का बयान हेट स्पीच, उनकी बातें नरसंहार जैसी
- छिंदवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा: नागालैंड में पदस्थ आर्मी जवान की मौत, छुट्टी पर आए हुए थे घर
- भूमि अधिग्रहण के विरोध में हजारों किसान सड़कों पर, किशनगंज में सैन्य छावनी निर्माण के खिलाफ उग्र प्रदर्शन
- WPL 2026 में रनों की बारिश कर रहीं ये 3 खिलाड़ी, नंबर 1 पर मौजूद है लाखों दिलों की ‘धड़कन’
- मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आया, जिंदा जलकर मौत, मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त


