रायपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जमकर हंगामा दिया. इन कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन के दौरान सीमेन्ट भी फेकी.जनता कांग्रेस द्वारा यह प्रदर्शन शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर किया गया है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते लोगों की मौत हो रही है लेकिन प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर नहीं और न ही बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए कोई कदम उठा रहा है.

शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर जनता कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जिन्हे पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर के बार ही रोक दिया. जिसक बाद इन कार्यकर्ताओं ने वही पर हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झपटी भी देखने को मिली.

प्रदर्शन कर रहे जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि बढ़ रहे प्रदूषण पर पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई बड़ी पहल नही की जाती है तो वे आगे और भी उग्र आन्दोलन करेंगे.

बहरहाल जनता कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के आस पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.