सुशील सलाम,कांकेर. नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के हाथों में अक्सर बंदूके ही नज़र आती है और उनसे लोग सुरक्षा के उम्मीद लगाए रहते है. जिले में तैनात एसएसबी के जवानों ने अब लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी स्वच्छता का भी बीड़ा उठा लिया है. गांधी जयंती और स्वच्छता अभियान की चौथी वर्षगाठ पर आज संबलपुर में एसएसबी के जवानों ने सफाई अभियान चलाया और लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने जागरूक किया.
एसएसबी की 33वी वाहिनी भानुप्रतापपुर के जवानों ने आज कमांडेंट अशोक कुमार के नेतृत्व में अटल बाज़ार संबलपुर में सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता का संदेश दिया. जवानों के द्वारा अपने कठिन फ़र्ज़ के बीच समय निकाल स्वच्छता के लिए चलाए गए अभियान की लोगों ने सराहना की है.
बता दे कि एसएसबी के जवानों के द्वारा पहले भी कई तरह के सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेते रहे है. जिससे इस पूरे क्षेत्र में एसएसबी के जवानों की अलग पहचान है. इसी बीच आज भी सराहनीय काम कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया है.