लुधियाना/फिरोजपुर. भारत गौरव ट्रैन से दक्षिण भारत यात्रा 17 जुलाई से शुरू होगी. यात्रा अमृतसर से रवाना होगी और 28 जुलाई को दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण करके पुनः अमृतसर पहुंचेगी. रेलवे ने इस टूर के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं.
12 दिन की इस यात्रा में रामेश्वरम, श्री रामनाथ स्वामी मंदिर, मुदरई मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी के स्थानीय दर्शनीय स्थल, त्रिवेंद्रम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर, कोवलम समुद्र तट और तिरूपति के भगवान बैंकटेश्वर स्वामी मंदिरों के दर्शन करवाए जाएंगे. इस पैकेज में हर तरह की सुविधाएं आईआरसीटीसी की तरफ से दी जाएंगी.
इसके लिए प्रति यात्री 30 से 36 हजार रुपए के करीब खर्च करने पड़ेंगे. टूर पैकेज की सबसे बड़ी बात यह है कि यात्रा करने वाले यात्री के पास यात्रा के दौरान अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने/उतरने के विकल्प होंगे.
यदि कोई यात्रा इसके संबंध में अधिक जानकारी लेना चाहता है तो उसके लिए वे बुकिंग के लिए 0172-464 5795, 85959-30962, 85959-30953, 85959- 30980 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा यात्री चंडीगढ़ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं.
- Afghanistan-Pakistan War: अफगानिस्तान-पाकिस्तान में युद्ध शुरू, तालिबान आर्मी ने एयरस्ट्राइक का दिया जवाब, PAK के 19 सैनिकों को मार गिराया
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड, अगले 4 दिनों में तेजी से गिरेगा पारा..
- ‘राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी!’ ओपी राजभर का विवादित बयान, वायरल हो रहा Video
- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कई जिलों में चने के आकार के गिरे ओले, मौसम के ट्रिपल अटैक के बाद बढ़ेगी ठंड
- South Korea: साउथ कोरिया में बड़ा विमान हादसा, रनवे पर लैडिंग के वक्त धमाके के साथ हुए विस्फोट में फ्लाइट के परखच्चे उड़ गए, 28 यात्रियों की मौत, 181 लोग सवार थे- Watch Video