लुधियाना/फिरोजपुर. भारत गौरव ट्रैन से दक्षिण भारत यात्रा 17 जुलाई से शुरू होगी. यात्रा अमृतसर से रवाना होगी और 28 जुलाई को दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण करके पुनः अमृतसर पहुंचेगी. रेलवे ने इस टूर के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं.
12 दिन की इस यात्रा में रामेश्वरम, श्री रामनाथ स्वामी मंदिर, मुदरई मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी के स्थानीय दर्शनीय स्थल, त्रिवेंद्रम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर, कोवलम समुद्र तट और तिरूपति के भगवान बैंकटेश्वर स्वामी मंदिरों के दर्शन करवाए जाएंगे. इस पैकेज में हर तरह की सुविधाएं आईआरसीटीसी की तरफ से दी जाएंगी.
इसके लिए प्रति यात्री 30 से 36 हजार रुपए के करीब खर्च करने पड़ेंगे. टूर पैकेज की सबसे बड़ी बात यह है कि यात्रा करने वाले यात्री के पास यात्रा के दौरान अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने/उतरने के विकल्प होंगे.
यदि कोई यात्रा इसके संबंध में अधिक जानकारी लेना चाहता है तो उसके लिए वे बुकिंग के लिए 0172-464 5795, 85959-30962, 85959-30953, 85959- 30980 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा यात्री चंडीगढ़ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं.
- लोकायुक्त का छापा: सहायक शिक्षक के घर और फार्म हाउस पर टीम ने दी दबिश, आय से 100 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति मिलने का अनुमान
- पूर्व पीसीसी अध्यक्ष जयदेव जेना को जान से मारने की धमकी, मांगा 50 लाख रुपये की फिरौती
- Bihar News: जिनकी जयंती में हिस्सा लेने पहुंचे थे राहुल गांधी, उन्हीं के बेटे को मंच पर नहीं मिली जगह
- Video : मुख्यमंत्री साय ने भाजपा महापौर प्रत्याशी की दुकान पर बनाई चाय, उम्मीदवार जीवर्धन चौहान ने अपने हाथों से परोसा
- पीथमपुर टास्क फोर्स का होगा गठन, सभी विभाग के अधिकारी रहेंगे शामिल, जानिए यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर कलेक्टर ने क्या कहा?