Bihar News: साल 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को सीतामढ़ी जिले में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, वैसे यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसी घटना हुई है. इससे पूर्व के वर्षों में भी अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को हत्या की घटनाएं हुई है, ऐसी भी घटनाएं घटी है, जिसे वर्षों तक लोगों के जेहन में बना रहेगा. इधर हर कोई यह सोच कर चल रहा था कि अन्य वर्षों की तरह साल का अंतिम दिन भी ठीक ही बीतेगा और कोई अप्रिय घटना की खबर सुनने को नहीं मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शाम होते-होते खबर फैली कि गोली मारकर एक की हत्या कर दी गई.

पूर्व सरपंच की हत्या

बताया गया है कि मृतक मनोज कुशवाहा मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के कोइली पंचायत के पूर्व सरपंच थे. मंगलवार की देर शाम जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के टेंगराहा गांव के समीप उनका शव मिला. मृतक के सिर में गोली लगी हुई थी. साथ ही सड़क किनारे शव से महज 10 कदम पर बाइक भी गिरा मिला. तफ्तीश के दौरान मौके वारदात से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. पूर्व सरपंच की हत्या की सूचना मिलते ही मीनापुर के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के खरहर स्थित उसके गांव से परिजन और ग्रामीण पहुंचे.

जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी 

घटना की सूचना पर मुजफ्फरपुर पूर्वी पुलिस अनुमंडल के एएसपी भी पहुंचे, फिर महिंदवारा थाने की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले गई. परिजन भी पुलिस के साथ सीतामढ़ी गए हैं. आगे की कानूनी प्रक्रिया महिंदवारा थाने की पुलिस करने में जुटी है. इधर घटना से परिजन बेसुध है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार में आदमखोर भेड़िए का आतंक, कई ग्रामीण घायल