रायसेन. रायसेन जिले के बरेली में करणी सेना के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के विरोध में शव को थाने के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन तीन घंटे से शव के साथ थाने के सामने डटे हुए हैं. वहां पर तनाव की स्थिति है.

परिजन हत्या के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर हजारों लोगों के साथ प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

बरेली में करणी सेना के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के आरोपी राघवेंद्र एवं उसके साथी घटना के बाद से फरार है. मृतक के परिजनों द्वारा थाने के सामने प्रदर्शन के बाद रिपोर्ट लिखी गई है.

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह ने आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोंगमेडी ने एक वीडियो जारी किया. वीडियों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी दी गई कि कल करणी सेना के लाखों लोग बरेली पहुंचेंगे। थाना प्रभारी राजीव जांगले ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.