राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा था कि पैसा कमाने के इस तरह की पिक्चर बनाते हैं. ऐसी पिक्चर नहीं देखना चाहिए. नफरत फैलाने का काम किया गया. मैं यह फिल्म नहीं देखूंगा. आरिफ मसूद के बयान पर संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर बिफर गईं.

संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले आरिफ मसूद कश्मीर फाइल्स देखने जाएं. आरिफ मसूद भी इसी देश के नागरिक हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते आरिफ मसूद की जिम्मेदारी है कि कश्मीर में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को देखें समझें. हिंदुओं ने जो पीड़ा भुगती उसे समझें. देश की जनता जानती है. देश किन हाथों में सुरक्षित है. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने पलटवार में कहा कि पहले विधानसभा में जनता के मसले हल करवा रहे हैं. फुर्सत मिले, तब कश्मीर फाइल्स देखेंगे.

BIG NEWS: कमलनाथ बनेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष!, कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं ने की मांग, बीजेपी ने भी किया समर्थन

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन के सभी सदस्यों को कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने की अपील की है. विपक्ष के सदस्यों को भी कहा कि फ़िल्म जरूर देखें. सज्जन वर्मा ने कहा कि जनहित के सभी मुद्दे सदन में हो जाएं तो फ़िल्म देखेंगे. अरुण यादव के ट्वीट का सदन में मामला उठा है. जिस पर गृह मंत्री और सज्जन सिंह वर्मा के बीच बहस हुई.

हिजाब फैसले पर सियासत: विधायक के SC जाने पर बीजेपी का बयान, उच्च शिक्षा मंत्री बोले- दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को न्यायालय और फैसला समझ में नहीं आता

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि किसको फिक्र है ‘कबीले’ का क्या होगा. सब इसी बात पर लड़ते हैं कि ‘सरदार’ कौन होगा. कांग्रेस के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर घमासान मचा है. इस बीच कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान भी फिर उजागर हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus