लखनऊ. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यह आदेश दिया. इस पर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर सवाल उठाया है. जयंत चौधरी ने ट्वीट कर योगी सरकार को पेट्रोल डीजल और कृषि उपकरणों से टैक्स घटाने की नसीहत दी है.
उन्होंने पूछा है कि फिल्म को टैक्स फ्री करने का क्या मतलब है. जयंत चौधरी ने योगी सरकार के फैसले के बाद तुरंत ट्वीट करते हुए इस फैसले पर सवाल पूछा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘डीजल पेट्रोल पर शुल्क घटाओ. किसान के ट्रैक्टर और उपकरण पर टैक्स घटाओ. सिनेमा फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने का क्या अर्थ है.’
इसे भी पढ़ें – द कश्मीर फाइल्स : गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक के बाद अब इस राज्य ने फिल्म को किया टैक्स फ्री
बता दें कि इन दिनों काफी चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि उत्तर प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है.