नई दिल्ली। लोगों को अच्छी और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की कड़ी में केजरीवाल सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. केजरीवाल सरकार के फैसले से जीबी पंत अस्पताल में दिल्ली वासियों को आरक्षण मिलेगा. जिसके बाद अब दिल्ली वालों को 50 फीसदी का आरक्षण मिलेगा. आपको बता दें कि जीबी पंत अस्पताल दिल्ली सरकार का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है.
दिल्ली सरकार इसके साथ ही एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. दिल्ली सरकार ने एक्सीडेंट विक्टिम पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. जिसके अनुसार किसी भी सड़क दुर्घटना में घायलों के इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. इस बिल को केजरीवाल सरकार ने मंजूरी के लिए एलजी के पास भेज दिया है.
इस बिल का फायदा उन लोगों को भी मिलेगा जो भले ही दिल्ली में नहीं रहते और दिल्ली की सीमा के भीतर उनके साथ किसी भी तरह की दुर्घटना हो गई हो चाहे वह सड़क दुर्घटना हो, तेजाब हमला हो या फिर आगजनी. इन दुर्घटनाओं में घायलों के इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी.