रवि गोयल, सक्ती। जिले में महिला अधिकारी के अपहरण मामले में बड़ा अपडेट आया है. पुलिस टीम ने महिला अधिकारी को बिलासपुर से बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को पुलिस ने पुरुष मित्र के साथ बिलासपुर से बरामद कर लिया है.

मामले में पुलिस ने बताया कि अपहरण की रिपोर्ट 28 जून को रामनाथ जलतारे निवासी चिस्दा ने लिखाई थी कि उनकी लड़की अनुपमा जलतारे, जो ग्राम सराईपाली सक्ती में सीएचओ के पद पर पदस्थ है, अपने भाई के साथ कल सक्ती गई थी और चौपाटी के पास से लापता हो गई थी. रात को अज्ञात व्यक्ति ने लड़की के मोबाइल से उसके भाई को फोन कर 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

घटना की सूचना 28 जून को प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सक्ती ने पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को अवगत कराया. एसपी अंकिता शर्मा ने साइबर सेल प्रभारी एवं सक्ती पुलिस की 4 टीमों को गठन किया. जो कोरबा, बिलासपुर, सक्ती रवाना हुई. पुलिस टीम 4 घंटे के अंदर लड़की को एक लड़के के साथ बिलासपुर में बरामद किया. दोनों को लेकर पुलिस टीम सक्ती रवाना हुई. पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
बता दें कि महिला सीएचओ के अपहरण मामले के बाद Cho संघ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और उन्हें जल्द तलाश करने की मांग की थी.