कपिल शर्मा, हरदा। बीती रात इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर होटल बागबान के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जिसे परिजनों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक पवन पटवारे अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।

जानकारी के अनुसार नेहरू युवा केंद्र में 2 सालों से वॉलिंटियर के रूप में काम कर रहे पंकज पिता रामविलास पटवारे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम रन्हाईकला का बीती रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पवन अपने साथियों के साथ रात टिमरनी टॉकीज में फिल्म देखने गया था। वहां से वह अपने किसी दोस्त के साथ वापस हरदा लौटा। उसने अपने साथी को घर छोड़ने के बाद हरदा के एक निजी महाविद्यालय में चल रहे नाट्य समारोह में शामिल होने जा रहा था। इस दौरान इंदौर रोड़ पर होटल बागवान के उसकी बाइक के सामने अचानक एक जानवर आ गया। जिससे उसकी बाइक फिसल गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Read More : Breaking: इंदौर के इतिहास में आज दर्ज हुई एक और बड़ी उपलब्धि, इंदौर से गोंदिया गई पहली फ्लाइट में 71 यात्रियों ने किया सफर, यह है फ्लाइट का प्रतिदिन शेड्यूल

कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने में उनका अहम योगदान था। बताया जा रहा है कि मृतक पवन ने कोरोना काल के दौरान लोगों की मदद कर हरदा हलचल ग्रुप के सक्रिय सदस्य के रूप में लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं वह मिमिक्री और कॉमेडी करने में भी माहिर था।

बुझ गया घर का चिराग
मृतक पवन पटवारे अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।मध्यमवर्गीय किसान परिवार में माता, पिता और पवन रहता था। वहीं एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। मृतक के नेहरू युवा केंद्र में काम करने से होने वाली आय से परिवार को मदद मिल रही थी। रविवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus