उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नन्हीं दोस्त और राष्ट्रीय बालवीर पुरस्कार से सम्मानित ईहा दीक्षित की मेहनत पर भूमाफिया भारी पड़ गए हैं। जिस ईहा को उसके पर्यावरण संरक्षण के काम के चलते पीएम मोदी ने सम्मानित किया। मन की बात में उसका जिक्र किया। उसी नन्हीं बच्ची के लगाए पेड़ों को भूमाफियाओं ने काटकर जला दिया। जब बच्ची ने अपनी मेहनत को उजड़ते देखा तो उसका रो रोकर बुरा हाल है। शिकायत करने के बावजूद अफसर खामोश बैठे हैं।

सालों की मेहनत पर पानी फेरा

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के जाग्रति बिहार एक्सटेंशन का है। जहां एक नन्हीं बच्ची ईहा पिछले 4 सालों से पौधरोपण कर रही है। हर रविवार ईहा यहां आकर पौधे लगाती है। आवास विकास ने ईहा को ग्रीनबेल्ट विकसित करने के लिए यह जमीन दी है। इस पर ईहा अपने नन्हें हाथों से हर संडे परिवार के साथ आकर पौधा लगाती है। उनकी देखभाल करती है, लेकिन 17 अप्रैल को ईहा जब यहां आई तो देखा कि उसके लगाए पेड़ कट चुके थे। किसी ने बड़े बड़े पेड़ों को काटकर जला दिया था। जैसे ही नन्हीं बच्ची ने ये देखा उसका रो रोकर बुरा हाल हो गया। ईहा के मम्मी-पापा ने उसे बहुत समझाया लेकिन बच्ची शांत नहीं हुई।

ईहा कर रहीं हरियाली बसाने का काम

ईहा ने बताया यहां उसने 101 पेड़ नीम के, पीपल और गुलमोहर के तमाम पौधे लगाए थे। जो अब काफी बड़े हो चुके थे। इस पथरीली जमीन पर वो लगातार हरियाली बसाने का काम कर रही थी। लेकिन किसी ने उसके पेड़ों को मार डाला।

बच्ची बोली- मरे पेड़ों को जिंदा करूंगी

ईहा ने बताया कि अभी भी कई सारे पौधे इसमें ऐसे हैं जो थोड़ा जिंदा हैं मैं उनको दोबारा बड़ा करुंगी। ईहा की तरह उसकी छोटी बहन ऐशल भी प्लांटेशन के लिए लगातार काम कर रही हैं। मम्मी अंजली और पिता कुलदीप शिक्षक हैं।

इसे भी पढ़ें: BJP नेता के संरक्षण में छप रही थी NCERT की नकली किताबें, भतीजा गिरफ्तार