रायपुर। निरस्त पावर आफ एटार्नी का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम चंद्रकिशोर त्रिवेदी है.

मामला 2014 का है भोपाल में रहने वाले दशरथ जूनधरे ने अपनी जमीन की पावर आफ एटार्नी दिसंबर 2014 को आरोपी चंद्रकिशोर जूनधरे को दी थी लेकिन 3 महीने बाद उन्होंने दी गई पावर आफ एटार्नी को निरस्त कर दिया. जिसके बाद उन्होंने जमीन को मखमूर इकबाल और अबरार आदिल नाम के व्यक्तियों को बेच दी. लेकिन जब दोनों खरीद दार जमीन के प्रमाणीकरण कराने गए तब उन्हें पता चला कि वो जमीन किसी अभिनव शुक्ला के नाम से रजिस्टर्ड है.

मामले की छानबीन करने पर उन्हें पता चला कि चंद्रकिशोर त्रिवेदी ने धोखाधड़ी करते हुए निरस्त किए गए पावर आफ एटार्नी का इस्तेमाल करते हुए जमीन को अपने भतीजे अभिनव शुक्ला को 43 लाख रुपए में बेच दिया. दोनों ने चंद्रकिशोर से जमीन के पैसों की मांग की लेकिन आरोपी ने दोनों को पैसे देने से इंकार कर दिया जिसके बाद दोनों खरीददार मखमूर और अबरार आदिल ने पुलिस में मामले की शिकायत की. जांच में पुलिस ने शिकायत को सही पाया और आरोपी चंद्र किशोर त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया है.