नई दिल्ली। इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी है दी है।

इससे पहले आयकर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी और आयकर विभाग की ओर से कहा गया था इसे किसी भी हालत में नहीं बढ़ाया जाएगा। 

अब तक देशभर में दो करोड़ से ज्यादा लोग आयकर रिटर्न दाखिल कर चुकी हैं। लेकिन सरकार को अपेक्षा इससे काफी ज्यादा थी। सरकार  की अपेक्षा पूरी नहीं हुई लिहाजा सरकार ने थोड़ी ढील देते हुए अंतिम तिथि 31 जुलाई से 5 अगस्त कर दी है।