दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे एक दिवसीय सीरीज का अंतिम मुकाबला आज न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा. भारतीय टीम जीत के साथ इस सीरीज को खत्म करना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज 3.0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
साउथ अफ्रीका ने दूसरे एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका ने 288 रन के लक्ष्य को 48.1 ओवर में हासिल कर लिया था. साउथ अफ्रीका के लिए दोनों ओपनर ने अहम् भूमिका निभाई थी. मलान ने सबसे ज्यादा 91 रन का योगदान दिया और क्विंटन डिकॉक ने 78 रन बनाए थे.
इस तरह तीन मैचों की इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त बना लिया है. अब भारतीय टीम अंतिम मुकाबले को जीतकर इस सीरीज को समाप्त करना चाहेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं-
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.
साउथ अफ्रीका : टेंबा बवुमा (कप्तान), यानमन मलान, क्विंटवन डिकॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम,रेसी वान डर डुसें,डेविड मिलर, एंडिले फेहुलकवायो, सिसांदा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.