सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. उनकी मांग है कि सरकार की ओर से कमेटी गठित करने के बाद भी रिपोर्ट नहीं सौंपी. जानकारी के मुताबिक जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने पहले भी 58 दिनों का आंदोलन किया था. आंदोलन को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुकंपा नियुक्ति को लेकर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए थे. निर्देश के बाद दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने आंदोलन स्थगित कर दिया गया था, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट में देरी की वजह से दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ हड़ताल कर रहा है.

अध्यक्ष माधुरी मृग ने बताया कि 21 जुलाई से अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 58 दिनों तक धरना दिया था. धरने को देखते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी बनाई है. कमेटी को 1 महीने में रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन कमेटी ने ऐसा नहीं किया. कमेटी बनने के बाद भी कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है. जिसके बाद हम धरना देने के लिए बाध्य हैं. जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे.