अमित पवार, बैतूल। जिला न्यायालय के सीनियर अधिवक्ता अंशुल गर्ग और एक महिला रिया तिवारी के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद आरोप प्रत्यारोप से धमकी तक पहुंच गई। महिला ने जज के सामने ही वकील को कोर्ट के बाहर देख लेने की धमकी दे दी जिससे मामला गरमा गया और वकील सहित बार काउंसिल सदस्य कोतवाली पहुंचे। एफआईआर लिखी जा रही थी इसी बीच महिला भी थाने भी पहुंच गई और एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। पुलिस को दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पहाड़ी पर युवती के साथ रेप की सनसनीखेज वारदातः बदमाशों ने अपहरण के बाद बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
केस बीच में छोड़कर पति की तरफ से केस लड़ने लगा
दरअसल महिला रिया तिवारी का पति उसे प्रताड़ित करता था और धोखा देकर उसने शादी की थी। रिया की शिकायत पर उसके पति पर आपराधिक मामला दर्ज हुआ और वो बैतूल जेल में बंद था। रिया के वकील ने केस बीच में छोड़ दिया और उसके पति की तरफ से केस लड़ना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर रिया भड़क गई और कोर्ट में उसने वकील अंशुल गर्ग को धमकी दी।
महिला के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज
रिया के मुताबिक अधिवक्ता अंशुल गर्ग ने उसे धोखा दिया और ज्यादा पैसे लेकर पाला बदल लिया और तलाक का केस छोड़कर पति को जमानत दिलाने लगा जो बिल्कुल गलत है। अधिवक्ता अंशुल गर्ग के मुताबिक वो किसका केस लड़ेंगे ये उनका अधिकार है इसके लिए उन्हें डराया धमकाया नहीं जा सकता। कोतवाली थाना पुलिस ने धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के अपराध में रिया तिवारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


