सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के पूर्व CJI बी.आर. गवई(B.R. Gawai) पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर(Rakesh Kishore) की दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में वकीलों ने चप्पलों से पिटाई कर दी। हाल ही में राकेश किशोर ने एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्य न्यायाधीश गवई की ओर जूता फेंककर हंगामा किया था, जिसके बाद जस्टिस गवई ने उन्हें माफ कर दिया था। इसके बावजूद कोर्ट परिसर में कुछ वकीलों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें चप्पलों से पीटा।
यह घटना उस समय हुई जब राकेश किशोर कोर्ट परिसर में मौजूद थे। अचानक कुछ वकीलों ने उन्हें घेरकर धक्का-मुक्की शुरू कर दी और चप्पलों से हमला किया। स्थिति बिगड़ने पर कोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप किया और काफी मशक्कत के बाद राकेश को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।
बार काउंसिल ने किया था निलंबित
BR गवई पर जूता फेंकने की घटना के बाद बार काउंसिल ने राकेश किशोर को निलंबित कर दिया था। निलंबन और व्यापक आलोचना के बावजूद राकेश किशोर ने कहा था कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उनका दावा था कि “भगवान ने सपने में आकर उन्हें यह कार्य करने को कहा था।” राकेश किशोर एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, जो 2009 से दिल्ली बार काउंसिल में पंजीकृत हैं। उनकी उम्र लगभग 71–72 वर्ष बताई जाती है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निलंबित किए जाने के बाद वह आगे की कार्रवाई होने तक कोई भी मुकदमा नहीं लड़ सकते।
BR गवई पर जूता फेंकने का मामला
6 अक्टूबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर-1 में एक नियमित सुनवाई के दौरान वकील राकेश किशोर ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की। यह घटना सुबह लगभग 11:35 बजे उस समय हुई, जब खजुराहो (मध्य प्रदेश) के जवारी मंदिर में भगवान विष्णु की सिरकटी मूर्ति की पुनर्स्थापना से जुड़े मामले पर सुनवाई चल रही थी। किशोर ने अचानक अपना जूता निकाल लिया, लेकिन सतर्क सुरक्षाकर्मियों और आसपास मौजूद वकीलों ने उन्हें तत्काल पकड़ लिया, जिससे कोई बड़ा हंगामा होने से पहले स्थिति नियंत्रित कर ली गई। चीफ जस्टिस बी.आर. गवई ने सुनवाई के दौरान राकेश किशोर की याचिका को “पूरी तरह प्रचार हित याचिका” बताते हुए कहा था, “जाइए और स्वयं भगवान से कुछ करने के लिए कहिए। यदि आप भगवान विष्णु के प्रबल भक्त हैं, तो प्रार्थना कीजिए और थोड़ा ध्यान भी कीजिए।” इसी टिप्पणी से आहत होकर राकेश किशोर ने 6 अक्टूबर 2025 को अदालत में जूता फेंकने की कोशिश की थी। हालांकि घटना के बाद पूर्व CJI गवई ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ने का निर्देश दिया था और किसी सख्त कार्रवाई पर ज़ोर नहीं दिया।
कौन हैं राकेश किशोर?
राकेश किशोर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पंजीकृत सदस्य हैं और दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रहते हैं। उन्होंने वर्ष 2009 में दिल्ली बार काउंसिल में अपना नामांकन कराया था। किशोर लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते रहे हैं, हालांकि हाल की घटनाओं के बाद बार काउंसिल द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



