नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में मवेशियों को लूटने वाले गैंग के सरगना को बेगमपुर थाना पुलिस ने करनाल से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान गांव छोटक लाफरा, यमुना सदर, हरियाणा निवासी मुस्तफा (36) के रूप में हुई है.
सरगना अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर के ग्रामीण इलाके में हथियार के बल पर लूटपाट करता था. आरोपी पर करीब 18 मामले दर्ज हैं. बदमाश की गिरफ्तारी से पुलिस ने रोहिणी जिले में दर्ज तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है. दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के राजमार्गों पर लगे कम से कम 900 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक नवंबर को बेगमपुर थाना पुलिस को हथियार के बल पर मवेशियों को लूटे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.