रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रदेश की राज्यपाल अनुसूइया उईके से राजभवन में मुलाक़ात की और उन्हें प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं को राजनीतिक प्रतिशोधवश दी जा रही प्रताड़ना से अवगत कराया।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मुलाक़ात के दौरान राज्यपाल उईके के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की जा रही दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के संबध में चर्चा की और पूरे मामले की उचित जांच की मांग की है। कौशिक ने पखांजूर में भाजपा कार्यकर्ता के घर में हुई तोड़फोड़ के साथ ही प्रदेश में कार्यकर्ताओं पर हो रही एकतरफा प्रशासनिक कार्रवाइयों को लेकर भी चर्चा की तथा इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्भावनापूर्ण व बदले की कार्रवाई की जा रही है। भाजपा इस तरह की कार्रवाइयों का विरोध करती है। कौशिक ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ पार्टी संगठन और हम सब खड़े हैं। हर परिस्थितियों में हमें जनहित में सक्रिय रहना होगा। निश्चित ही हमारी जीत होगी। प्रशासन किसी भी तरह से गलत कार्रवाई में सहभागी न बने।

इस दौरान सांसद मोहन मांडवी, पूर्व विधायक सुमित्रा मार्रकोले, जिला अध्यक्ष हलधर साहू, प्रीतपाल सिंह, रवि तिवारी, मोनिका, असीम राय, अशोक बलेचा, दीपांकर राय सहित पार्टी के कांकेर जिला से आये कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।