रायपुर। उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद टिकट कटने से दोनों ही पार्टियों भाजपा-कांग्रेस में जमकर नाराजगी देखी जा रही है. नाराज कार्यकर्ताओं द्वारा इसे लेकर प्रदर्शन भी किया जा रहा है.
शनिवार को कांग्रेस भवन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. दुर्ग के वार्ड क्रमांक 20 से दावेदार हरीश साहू टिकट न मिलने से नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ राजीव भवन पहुंचा और प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता अपने हाथ में कुछ अश्लील पोस्टर लिए हुए थे. हरीश साहू का दावा है कि जिसे कांग्रेस ने इस वार्ड से टिकट दिया है, उसने अपने फेसबुक में ये अश्लील तस्वीरें पोस्ट की है.
हरीश साहू का कहना है कि मुझे विधायक ने टिकट मिलने का आश्वासन दिया था. मेरी टिकट काटकर पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दी है. जिसकी ऐसी सोच है. हम लोग महामंत्री गिरीश देवांगन से इसकी शिकायत किये हैं. उन्होंने कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है.
उधर इस मामले में कांग्रेस से प्रत्याशी अमित देवांगन का कहना है कि मुझे पोस्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुझे बदनाम करने की साजिश है ये. मैं फेसबुक कम चलाता हूं. मेरी हार्डवेयर की दुकान है आदित्य नगर में, वहां कई लोग आते हैं फोन करने और गेम खेलने के लिए मोबाइल ले लेते हैं. उनमें से किसी ने कुछ किया होगा तो नहीं मालूम.