हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में फर्नीचर का काम करने वाले युवक की मौत हो गई है। युवक कृष्णा (26) पुत्र हरेन्द्र शर्मा निवासी जयराज कॉलोनी 27 सितंबर की रात मांगलिया से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल कृष्णा को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार शाम उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी बाइक सवार को पुलिस हिरासत में
पुलिस के मुताबिक हादसे के समय कृष्णा दुर्गा पंडाल पर प्रसाद लेकर घर की ओर बढ़ रहा था। तभी एक बेकाबू बाइक सवार ने उसे चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पिता की मौत पहले ही हो चुकी
परिजनों का कहना है कि कृष्णा की शादी की तैयारी चल रही थी और 30 सितंबर को मां और वह बिहार रिश्ते के लिए जाने वाले थे। इसके लिए टिकट भी कराए गए थे। लेकिन उससे दो दिन पहले ही हादसे में उसकी जान चली गई। कृष्णा फर्नीचर का काम करता था और मांगलिया क्षेत्र में उसकी साइड चल रही थी। पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी। अब घर में मां और बड़ा भाई सूरज ही बचे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें