अनूप दुबे, कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सगोना में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। खेती के काम में लगे ट्रैक्टर के रोटावेटर की चपेट में आने से सुशील मेहरा के 15 वर्षीय इकलौते बेटे दिव्यांशु की मौत हो गई। घटना ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण होना बताई जा रही है।

घर में धमाके से दहल उठा इलाकाः पेट्रोल-डीजल और गैस टैंकरों के चंद कदमों की दूरी पर लगी भीषण आग

रोटावेटर का नट कसने के लिए कहा था

चालक ने दिव्यांशु को रोटावेटर का नट कसने के लिए कहा और ट्रैक्टर चालू कर दिया जिसकी चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान भिजवाया हैं।

इकलौता बेटा दिव्यांशु कक्षा नवमीं का छात्र था

थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया की ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर पूरा गांव इकट्ठा हो गया। सुशील मेहरा का इकलौता बेटा दिव्यांशु रामपुर मॉडल हाई सेकेंडरी में कक्षा नौवीं का छात्र था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H