कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हैवानियत की हदें पार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक दिव्यांग लाचार के साथ रेलवे कर्मी बेतहाशा मारपीट करता हुआ नजर आया। सिर्फ 4 वाई 6 साइज वाली सफेद चादर को लेकर विवाद की बात बताई जा रही है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में हैवानियत और क्रूरता की हदें तब पार हो गई जब लाचार दिव्यांग की छाती पर पैर रखकर कर्मचारी खड़ा हो गया और उसकी जान लेने की कोशिश करने लगा। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह पूरा मामला ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 का है। जहां एक दिव्यांग सफेद चादर को बिछा कर सोने की तैयारी कर रहा था। दिव्यांग का एक पैर न होने के चलते प्लेटफॉर्म पर ही अक्सर सोने की बात बताई गई है।
MP Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
लेकिन इसी दौरान स्टेशन पर काम करने वाले आउटसोर्स रेलवेकर्मी की नजर दिव्यांग के पास मौजूद सफेद चादर पर पड़ी। जब कर्मचारी ने इसे रेलवे कोच का चादर बता कर मांगने की जिद की तो लाचार दिव्यांग ने इसका विरोध किया। उसके द्वारा कर्मचारी को कई बार बताने और समझने की कोशिश की गई कि ये चादर उसका ही है। दिव्यांग के द्वारा विरोध करने पर कर्मचारी ने अपना आपा खो दिया और लाचार दिव्यांग के साथ प्लेटफार्म पर ही मारपीट करना शुरू कर दिया
वायरल वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि पहले कर्मचारी ने दिव्यांग से सफेद चादर को छीना उसके बाद उसका सामान फेंकना शुरू कर दिया। कर्मचारी की हैवानियत यही नहीं रुकी उसने दिव्यांग को अपने पैरों के नीचे दबा लिया और फिर उसकी छाती पर खड़ा हो गया, इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद भीड़ तमाशाबिन बनी यह सब देखती रही, वही कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल वीडियो के सामने आने के बाद जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही आउटसोर्स कंपनी के आला अधिकारी भी कर्मचारी की पहचान में जुट गए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक